
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करना भारी पड़ गया। पास ही के गांव में रात 10 बजे के बाद शादी के लिए बारात निकाली जा रही थी। उसी दौरान बंदूक से गोली चलने की आवाज आती है।
जिला मुख्यालय से पास में ही लहरची गांव में इंदर सिंह जी के यहां नेवज ग्राम से बारात आयी थी। जहां रात 10 बजे किसी बाराती द्वारा हर्ष फायरिंग की जाती है। जिससे बारात देख रहे गोविंद को गोली लग जाती है। बंदूक की गोली बच्चे की आंख के आर-पार जाती है और खोपड़ी के परखच्चे उड़ा देती है। रात में गोली लगने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो जाती है।
घटना के बाद रात में ही उसे कोतवाली थाना ले जाया गया। जहां से सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। अपने बच्चे की दर्दनाक मौत से परिजन सकते में रह गए हैं।
Read More News:
Dharampal Gulati, owner of MDH, passes away at 98… Fondly called ‘dalaji’ and ‘Mahashayji
Suryakumar trolled again after congratulating Virat Kohli for completing 12000 ODI runs
Nissan Magnite launched in the budget range! Brezza, Sonet, Nexon to compete
ઓસ્ટ્રેલિયાને મોટો ઝટકોઃ વૉર્નર અંતિમ વન-ડે અને ટી-૨૦ સિરીઝમાં બહાર
રાજ્યમાં કોરોનાની બીજી લહેરમાં એક હજાર બેંકકર્મી થયા સંક્રમિત