
Dharampal Gulati, the owner of MDH Masala, passed away on Thursday morning. He was 97.
According to reports, Gulati was undergoing treatment at a hospital in Delhi for the last three weeks. He suffered cardiac arrest on Thursday morning. The nonagenarian breathed list last at 5:30 AM.
Fondly called ‘dalaji’ and ‘Mahashayji’, Dharampal Gulati was born in 1923 in Sialkot, Pakistan. A school drop out, Dharampal Gulati joined his father’s spice business in early days.
According to MDH Masala, Dharampal Gulati donated nearly 90 per cent of his salary to charity.
मसाला किंग के नाम से मशहूर एमडीएच (MDH) के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी (Dharampal Gulati) का 98 साल की उम्र में गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि धर्मपाल गुलाटी ने दिल्ली के माता चंदन देवी हॉस्पिटल में 3 दिसंबर को सुबह 6 बजे आखिरी सांस ली.
पाकिस्तान से आए थे भारत
महाशय धर्मपाल गुलाटी (Dharampal Gulati) का जन्म 27 मार्च 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था और यहीं से उनके व्यवसाय की नीव पड़ी थी. कंपनी की शुरुआत शहर में एक छोटे से दुकान से हुई, जिसे उनके पिता ने विभाजन से पहले शुरू किया था. हालांकि 1947 में देश के विभाजन के समय उनका परिवार दिल्ली आ गया था.
पद्मविभूषण से हो चुके हैं सम्मानित
व्यापार और उद्योग खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने पिछले साल महाशय धर्मपाल गुलाटी (Dharampal Gulati) को पद्मविभूषण से सम्मानित किया था.
Read More News:
Govt invites tenders for 7 new Bullet train projects in India
Why online onboarding is both a blessing and a pain for recruits and employers